तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया.
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया.
ईस तस्वीर को देखके मुजे भी मेरे दोस्तों की दोस्ती पर लीखने का मन हुआ........
कुछ लोग कहते है कि......
भगवान् जिन लोगों को खून के रिश्ते से बंधना भूल जाता हैं उन्हें वो सच्चे दोस्त बनकर उस भूल को सुधार लेता है…
आज का ये ब्लोग मेरे प्यारे से दोस्तौ के नाम.......
दोस्ती या मित्रता जीवन की सबसे कीमती उपहारों में से एक है एक व्यक्ति, जिसकी जिंदगी में सच्चे दोस्त हैं, भाग्यशाली है। जेसे की " 4G नेट" ओर "फोन" का एक साथ होना। दोस्ती वास्तव में, जीवन में एक परिसंपत्ति है यह हमें सफलता या कयामत से क़यामत तक लड़ने के लिए शक्ति देता है !
दोस्ती के बारे में कुछ बुरा कहना मुश्किल है लेकिन यह सच है कि लापरवाह व्यक्ति ही दोस्ती में धोखा खा जाता है। आज के दुनिया में, बुरे और अच्छे लोगों की भीड़ में सच्चे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर किसी के पास सच्चे दोस्त हैं, तो उसके अलावा अन्य कोई भी भाग्यशाली और दुनिया में अनमोल नहीं है।
आज के समय में दोस्ती लफ्ज केवल 'प्यार' शब्द तक ही सीमित रह गया है। वास्तविकता में दोस्ती प्यार से बढ़कर बहुत कुछ होती है। हमेशा स्त्री-पुरूष की दोस्ती 'प्यार' ही हो, यह आवश्यक नहीं। वह प्यार से भी बढ़कर एक पवित्र रिश्ता होता है।
यूँ तो हर कोई हमें अपना दोस्त कहता है, पर सच्चे दोस्त केवल खुशनसीब लोगों को ही नसीब होते हैं। आज भी हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे हैं, जो दोस्ती की मिसाल बने हैं। उनकी दोस्ती के फसाने दुनिया दोहराती है। दूरियाँ भी उन्हें जुदा नहीं कर पातीं।
जीने का ढंग तूने सिखलाया,
तू है मेरा हमराज़, हमसाया।
तूने पढ़ लिए सारे राज़,
मैं बनी एक खुली किताब।
हमारी जिंदगी में बहुत से ऐसे राज होते हैं जिन्हें हम हर किसी को नहीं बता सकते। ऐसे में हम उन्हें अपने दोस्तों को बताते हैं। एक खुली किताब की तरह हम अपनी जिंदगी के सभी पन्ने उसके सामने खोल देते हैं और वह भी एक मार्गदर्शक बन हमें भटकाव से सही राह की ओर ले जाता है।
अब बस हो ...
हम दोस्ती पे जितना भी लिखे उतना कम ही पडेगा....
अंत में....
प्यार से मंगोगे तो अासमा भी दे देगे,
रुठ कर मांगोगे तो मुस्कान भी दे देगे,
एक ही है आरजू की ये दोस्ती मत तोडना,
फ़िर चाहै हसकर मांगोगे तो जान भी दे देगे।
Dedicated to all my dear friends.........
Very Well written...keep writing 😊👍
ReplyDeleteThank you
DeleteHeart touching....keep it up dear. 🤗👌👍
ReplyDeleteThank you
DeleteThank you # Mathiloya Saheb
ReplyDeleteBahot khub mahotarma dhersara pyyar 😜
ReplyDeleteThank you
ReplyDeleteWell written my bff... 😊👍
ReplyDeleteThank you
Delete👌🏻👌🏻👌🏻
ReplyDeleteWell written dii👍👍👍😊
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery well written 👍😊
ReplyDeletebhot hard... bhot hard......
ReplyDelete